logo

पानी की समस्या से रहवासी परेशान नल कनेक्शन का भुगतान करने के बाद भी नहीं मिल रहा पानी


नगर पालिका पीथमपुर के अधिकारी और इंजीनियर का नही हे अपने ही वार्ड का ध्यान

ऑल इंडिया मीडिया संगठन ब्यूरो चीफ अमजद पटेल


लाखों रुपए की लागत से बिछाई गई पानी की लाइन ठेकेदार की लापरवाही के चलते चंद महीनों में ही टूट गई है। लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी वार्ड में नर्मदा का पानी नहीं पहुंचा है। रहवासियों और पार्षद आक्रोशित है। पार्षद की माने तो कई बार वो लिखित शिकायत कर चुके लेकिन बावजूद इसके अभी तक नगर पालिका प्रशासन की ओर से सुनवाई नहीं।


पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2 में पिछले करीब 7 महीने से नर्मदा जल के लिए पानी की पाईप लाइन तो बिछा दी है। लेकिन अभी तक घर-घर पानी नहीं पहुंच पाया है। इसी बात से स्थानीय कांग्रेस के पार्षद और रहवासी नाराज हैं। जिनका साफ तौर पर कहना है कि पिछले 7 महीने से वार्ड में पीने का पानी नहीं है आसपास के पानी के सोर्स से पानी लिया जा रहा है।नगर पालिका की ओर से नर्मदा जल के लिए पानी की पाइपलाइन तो बिछा दी है लेकिन अभी तक पानी नहीं आया है, नालों में जो पाइपलाइन बिछाई गई है। वह जगह-जगह से टूट रही है जिससे के चलते नगर पालिका प्रशासन को लाखों रुपए का नुकसान भी हो रहा है।काग्रेस पार्षद पप्पू पटेल ने बताया की वह करीब चार बार अपने लेटर पैड पर नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारियों को शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक पानी की समस्या का समाधान नही किया गया है। नगर पालिका प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के चलते रहवासी परेशान हो रहे हैं। अगर पानी की समस्या को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में रहवासी नगर पालिका का घेराव करेंगे।

अब देखना यह है खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका के अधिकारी हरकत में आते है या नहीं

112
5821 views